नयी दिल्ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने कानूनविद् और वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि वह ‘‘एक महान बुद्धिजीवी थे।’’
नरीमन का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। सीजेआई ने कहा, “श्री फली नरीमन के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है।
उनकी आवाज़ सचमुच एक पीढ़ी की अंतरात्मा का प्रतिनिधित्व करती थी। अपने विचारों की अभिव्यक्ति में निडर होकर, उन्होंने स्पष्टता और स्पष्टवादिता के साथ लिखा और बोला।
उन्होंने वकीलों और न्यायाधीशों की एक पीढ़ी का मार्गदर्शन किया लेकिन सबसे बढ़कर वह हमेशा एक दयालु और स्नेही पिता तुल्य थे। हमारे युग के एक महान बुद्धिजीवी का दुखद निधन हो गया।”
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री गुजरात और उप्र का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे