Heera Warina:
मुंबई, एजेंसियां। फिल्म ‘लवयात्री’ से सलमान खान के बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वरीना हुसैन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। 2018 में अयुष शर्मा के साथ उनकी पहली फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन वरीना की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ हुई थी। इसके बावजूद वह अचानक न सिर्फ फिल्मों से, बल्कि सोशल मीडिया और लाइमलाइट से भी दूर हो गईं।
एक नई पहचान और एक नया नाम
अब सात साल बाद उन्होंने एक नई पहचान और एक नए नाम “हीरा वरीना” के साथ वापसी की है। 6 अगस्त 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नाम परिवर्तन की जानकारी दी और लिखा, “मैंने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदल लिया है, ये फैसला न्यूमरोलॉजी के आधार पर लिया गया है।
“वरीना का यह नाम परिवर्तन केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि उनके आत्मिक और मानसिक बदलाव का प्रतीक है। उनका जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा अफगानिस्तान में जन्म, उज्बेकिस्तान और फिर भारत की यात्रा, अकेली मां द्वारा परवरिश, सेल्सगर्ल की नौकरी, फिर मॉडलिंग और आखिरकार बॉलीवुड।
इंस्टाग्राम में फिर से वापसी
2021 में वरीना ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी और घोषणा की थी कि अब उनकी टीम ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट संभालेगी। लेकिन अब जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी की है, फैंस के बीच खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है।अब हीरा वरीना के इस नए चैप्टर को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं और उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। नया नाम, नई पहचान, लेकिन वही जुनून और प्रतिभा हीरा वरीना की वापसी एक बार फिर बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई है।
इसे भी पढ़ें
Salman khan: सलमान खान से पहले बनी गलवान वैली की फिल्म, सेंसर बोर्ड ने लगाए रोक