महाराष्ट्र एजेंसियां। नागपुर हिंसा मामले में माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (Minorities Democratic Party) के कार्याध्यक्ष हमीद इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ बयान देने और हिंसा भड़काने का आरोप है। नागपुर पुलिस के साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ कि हिंसा वाले दिन हमीद इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बातें फैलाकर माहौल तनावपूर्ण करने की कोशिश की थी।
क्या है गिरफ्तारी की वजह
जांच में पता चला है कि हमीद इंजीनियर हिंसा वाले दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय थे और लोगों में डर और अशांति का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा, वह कथित तौर पर मुजाहिदीन के लिए चंदा मांगने और गाजा सहायता के नाम पर सोशल मीडिया पर फंड इकट्ठा करने की अपील भी कर रहे थे।
फहीम खान से कनेक्शन
इस हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान का संबंध भी माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से पाया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हिंसा की योजना पार्टी के कुछ सदस्यों द्वारा बनाई गई थी और इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र माना जा रहा है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील
नागपुर पुलिस और साइबर सेल इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भ्रामक खबरों या अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इसे भी पढ़ें
नागपुर हिंसा के बाद हाई अलर्ट, जुमे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था