कोंडा सुरेखा ने कहा था- एक्टर के बेटे-बहू नागा-सामंथा के तलाक की वजह ब्लैकमेलिंग
हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ के एक्टर नागार्जुन ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सुरेखा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर बयान दिया था।
कोंडा सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लीडर केटी रामा राव के खिलाफ दिए बयान में कहा था-उनके कारण ही दोनों का तलाक हुआ।
मिनिस्टर से माफी मांगी:
विवाद बढ़ने के बाद मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने आज सामंथा से माफी मांग ली।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने एक नेता के महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया था। सामंथा, यह बयान आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था।’