मुंबई,एजेंसियां। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी चर्चा मे है, जब से उन्होंने अगस्त में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। हाल ही में, इस जोड़े का शादी का कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। इस कार्ड में पुष्टि की गई है कि दोनों 4 दिसंबर को शादी करेंगे। इसके साथ ही शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है, जिसे देखने के बाद प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं।
जानिए क्या है गिफ्ट बास्केट में
शादी के कार्ड के साथ ही जोड़े ने मेहमानों को खास उपहार टोकरियां भी तैयार करवाई हैं। कस्टमाइज्ड बांस की टोकरी में फूल, एक प्रिंटेड कपड़ा, खाने के पैकेट, एक पारंपरिक स्क्रॉल और कुछ छोटे टोकन दिखाई दे रहे हैं।
क्या खास है शादी के कार्ड में
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के शादी के कार्ड पर पेस्टल रंग किया है। साथ ही कार्ड के ऊपर कुछ आधुनिक तत्व भी शामिल हैं। कार्ड के किनारों पर घंटियां, गाय, दीपक और पृष्ठभूमि में एक दक्षिण भारतीय मंदिर भी दिखाई दे रहा है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के कार्ड पर यह भी लिखा है, “इस विशेष अवसर पर आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की हम बहुत सराहना करते हैं।”
इसे भी पढ़ें
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से की सगाई, 2021 में सामंथा से हुआ था तलाक