नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को यहां लोकसभा चुनाव से पहले ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के नारे के ऊपर पार्टी के चुनाव चिह्न ‘कमल’ की तस्वीर बनाकर अपनी पार्टी के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की।
नई दिल्ली स्थित लोधीनगर में प्रचार अभियान में भाग लेने के बाद नड्डा ने लोगों से आगामी आम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने और नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास की गति और देश की वैश्विक मान्यता निर्बाध रूप से जारी रहे।
उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से हमारी भारत की जनता से अपील है कि वर्ष 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने। ताकि देश में स्थिरता के साथ विकास हो। देश में समावेश करके सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को आगे ले जाएं।
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को वर्ष 2014 और 2019 में भरपूर आशीर्वाद दिया था। पिछले 10 साल में देश में विकास के नए आयाम शुरू हुए। भारत ने दुनिया में खुद को स्थापित करते हुए छलांग लगाई। इसी छलांग को तीव्र गति से आगे ले जाना है।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग NH पर दर्जनों जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा, सड़क जाम
एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रतिबिंबित करता है पोंगल: नरेंद्र मोदी