White House:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में टेक्नोलॉजी और निवेश क्षेत्र के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में नई प्रगति और अमेरिका में कंपनियों द्वारा किए जा रहे निवेश पर चर्चा करना था। लेकिन इस मुलाकात में टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क की अनुपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा। मस्क, जो कभी ट्रंप के करीबी रहे हैं और उनके चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी, इस साल की शुरुआत में हुए मतभेदों के बाद ट्रंप से दूरी बनाए हुए हैं।
White House: मस्क की गैरमौजूदगी:
मस्क की गैरमौजूदगी की जगह उनके AI प्रतिद्वंद्वी, ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने ली। मस्क और ऑल्टमैन के बीच पहले से ही चैटजीपीटी और AI तकनीक की दौड़ को लेकर तनाव बना हुआ है। बैठक में मस्क के पुराने सहयोगी भी शामिल थे, जैसे शिफ्ट4 पेमेंट्स के जारेड इसाकमैन, जिनकी उपस्थिति मस्क और ट्रंप के बदलते रिश्तों की ओर इशारा करती है।
White House: मीटिंग में निवेश पर भी जोर दिया गया:
ट्रंप ने उपस्थित टेक लीडर्स से उनके अमेरिका में किए जा रहे निवेश की जानकारी मांगी। मेटा के मार्क जुकरबर्ग और एपल के टिम कुक ने 600 बिलियन डॉलर के निवेश का जिक्र किया, जबकि गूगल के सुंदर पिचाई ने 250 बिलियन और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने 80 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष निवेश की बात बताई। मस्क की कंपनियां भी अमेरिका में भारी निवेश करती हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने बैठक में एक खालीपन छोड़ दिया।
White House: बैठक का माहौल:
बैठक का माहौल दोस्ताना और रणनीतिक था, जिसमें भविष्य के AI प्रोजेक्ट्स और आर्थिक विकास पर चर्चा हुई। इस बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि ट्रंप और टेक जगत के बीच संबंध सक्रिय हैं, लेकिन मस्क के साथ उनके रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे।
इसे भी पढ़ें