टेक्सास, एजेंसियां। टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ एलेन मस्क ने कहा है कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी असल में बच्चे की हत्या और नसबंदी करने जैसा है। यह एक वायरस है।
मैंने इससे अपने बेटे को खोया है। मस्क के बेटे जेवियर ने साल 2022 में 18 साल की उम्र पार करने के बाद अपना जेंडर बदलवाया था।
इसके बाद जेवियर ने अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रख लिया। BBC के मुताबिक, इलॉन ने पिछले साल कहा था कि वे ट्रांसजेंडर मेडिकल ट्रीटमेंट को अपराध घोषित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें