Murder:
रांची। रांची के पंडरा इलाके में 27 मार्च को कारोबारी भूपल साहू की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बताया कि वह निजी रंजिश के चलते भूपल साहू की दुकान में लूटपाट करने आया था, लेकिन जब साहू ने विरोध किया, तो उसने चापड़ (धारदार हथियार) से वार करके उनकी हत्या कर दी।
Murder: डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।
उसकी रंजिश भूपल साहू से इसलिए थी, क्योंकि उसे शक था कि साहू ने उसकी चोरी की वारदात की जानकारी बिट्टू मिश्रा को दी थी। इसी कारण उसने साहू से बदला लेने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वह चेन्नई भागने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़ और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने घटनास्थल के पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।
Murder: जनता का गुस्सा
हत्याकांड के बाद रांची के पंडरा, रातू और कमड़े इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए थे और कई घंटों तक सड़क जाम की थी। इसके बाद इलाके की दुकानों को बंद करवा दिया गया था।
भूपल साहू आजसू पार्टी से भी जुड़े हुए थे, जिसके कारण राजनीतिक हलकों में भी घटना का विरोध बढ़ गया था। रांची पुलिस की एसआईटी ने तत्परता से काम करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की और मामले का जल्द खुलासा किया।
इसे भी पढ़ें