Murder BJP leader:
रांची। झारखंड के खूंटी जिले में बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला अफीम लूटने के इरादे से किया गया था। आरोपियों को सूचना मिली थी कि बलराम मुंडा के घर में तीन किलोग्राम अफीम रखी है।
शनिवार-रविवार की रात अपराधियों ने बलराम मुंडा के घर पर हमला किया, उन्हें गोली मारकर और धारदार हथियार से वार किया। घर की तलाशी लेने के बाद भी अफीम नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान को हत्या कर दी। अपराधियों ने घर में रखे सामान को भी तहस-नहस कर दिया और बलराम के भांजे आचू मुंडा पर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गए।
मास्टरमाइंड सहित 9 अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मास्टरमाइंड बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर सहित 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टे, दो पिस्टल, 14 जिंदा गोली, 10 मोबाइल फोन और पांच मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें
Anil Tiger Killer: बीजेपी नेता अनिल टाइगर के हत्यारे धराये, शूटर समेत 4 गिरफ्तार