मुंबई, एजेंसियां: मुंज्या फिल्म शुक्रवार के दिन आई और पहले ही दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।
इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इसके बाद रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई ने अपनी ग्रिप पकड़े रखी और कुछ उछाल के साथ 7.75 करोड़ रुपये कमाए।
अब पहले वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हो गया है।
30 करोड़ के बजट में ये फिल्म बनकर तैयार हुई है और फिल्म ने 3 दिनों में ही 19 करोड़ कमा लिए हैं।
अब अगर ये फिल्म वीकडेज में ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रहती है तो फिल्म अगले वीकेंड तक अपने बजट से आगे निकल सकती है।
फिल्म की अच्छी कमाई का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि खूब जोर-शोर और प्रमोशन के साथ आई जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही अपने पहले वीकेंड में 16.85 करोड़ ही कमा सकी थी जो मुंज्या के 3 दिनों के कलेक्शन से कम है। ऐसे में मुंज्या का कलेक्शन बढ़िया कहा जाएगा।
इसे भी पढ़ें