Municipal Council officer:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार और सड़क हादसे की खबरें सुर्खियों में हैं। बीड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने माजलगांव नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रकांत चव्हाण को छह लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चव्हाण ने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के 2 करोड़ रुपये के बिल को मंजूरी देने के लिए कुल 12 लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाकर रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए उसे पकड़ लिया। वहीं, नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार मुंबई के अंधेरी निवासी एक परिवार के तीन सदस्य और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नित्यानंद सावंत, विद्या सावंत, वीणा सावंत और चालक दत्ताराम अंबाले के रूप में हुई है। टक्कर के कारण टैंकर पलट गया।
Municipal Council officer:गुरू पूर्णिमा के मौके पर
गुरू पूर्णिमा के मौके पर पुणे में वंदे मातरम् संगठन के कई कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए, इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने गुरु और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में कबाड़ और बेकार सामग्रियों से बने “वेस्ट टू वंडर वर्ल्ड” थीम पार्क का निर्माण जारी है, जहां दुनिया के सात अजूबों समेत कई स्मारकों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
Municipal Council officer:पुणे में पिछले तीन वर्षों
पुणे में पिछले तीन वर्षों में 65,000 से अधिक कुत्तों के काटने के मामले दर्ज हुए हैं, जिनके लिए नसबंदी अभियान भी चलाया जा रहा है। मुंबई कस्टम विभाग ने 33.355 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 33.35 करोड़ रुपये है, इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गांजा प्लास्टिक में वैक्यूम सील कर छिपाया गया था, और गिरफ्तारियां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुईं।
इसे भी पढ़ें
Ranchi Municipal Corporation: रांची के अवैध रूप से संचालित खटालों के खिलाफ आरएमसी का अभियान शुरू