Municipal Corporation:
रांची। राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नगर निगम ने शहरभर के पूजा पंडालों और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई, बिजली और सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। निगम का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
सफाई अभियान और नालों पर फोकस
‘सफाई तो होकर रहेगी 4.0’ अभियान के तहत नगर निगम लगातार सफाई करा रहा है। पूजा पंडालों के आसपास और मुख्य सड़कों की सफाई के साथ नालियों की विशेष सफाई की जा रही है। वहीं खुले नालों को ढकने का काम भी तेजी से चल रहा है ताकि भीड़भाड़ में लोगों को परेशानी न हो।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था
निगम की ओर से पूजा पंडालों के पास वाटर टैंकर और मोबाइल शौचालय लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं।
बिजली व्यवस्था पर विशेष जोर
नगर निगम ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 28 टीम बनाई है। ये टीमें लगातार खराब स्ट्रीट लाइट्स को बदलने और ठीक करने का काम कर रही हैं। वहीं अंधेरे इलाकों में नई लाइटें लगाई जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे। रांची नगर निगम का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरभर के पंडालों और सड़कों को साफ, सुरक्षित और रोशन रखने के लिए सभी विभाग सक्रिय हैं और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इसे भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस 2024, मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण