पुलिस ने नौसेना से पूछा- स्पीडबोट के ट्रायल रन की इजाजत किसने दी
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में 18 दिसंबर को हुए नाव हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट से नेवी की स्पीडबोट टकराई थी, जिसके बाद पैसेंजर बोट डूब गई थी। इसे लेकर अब नेवी भी इंटरनल जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौसेना ने जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। इसकी जानकारी आज शुक्रवार को सामने आई।
हादसे के बाद नेवी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि स्पीडबोट इंजन ट्रायल पर थी। कैप्टन बोट पर से कंट्रोल खो बैठा था और पैसेंजर बोट से टकरा गई थी।
नेवी के बयान पर पुलिस का सावलः
नेवी के बयान पर मुंबई पुलिस ने सवाल उठाए हैं। पुलिस ने नेवी से पूछा है कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास नेवी को ट्रायल रन की इजाजत किसने दी। पुलिस ने महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को भी पत्र लिखकर हादसे के बारे में पूरी जानकारी मांगी है।
इसे भी पढ़ें
मुंबई नाव हादसा में 13 मरे, चश्मदीद बोले- लाइफ जैकेट नहीं थी