Muharram procession: रांची में मुहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, 6 जुलाई को इन रास्तों पर नो एंट्री [Change in traffic due to Muharram procession in Ranchi, no entry on these roads on 6th July]

0
23

Muharram procession:

रांची। मुहर्रम पर्व को लेकर 6 जुलाई 2025 को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मुहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकालेगा। इस दौरान निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्ति तक बदला रहेगा, जो इस प्रकार है :

किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
सुभाष चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
पुरुलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
एसएन गागुंली रोड/विष्णु गली/बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड में आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

सुजाता चौक से मेन रोड़ के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
वुल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
कर्बला चौक से रतन पी०पी० चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
कमाण्डेन्ट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन हन्द रहेगा।
मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
तुलसी चौक से अंबेडकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
इस दौरान रांची शहर के अन्य मार्गों में मुहर्रम जुलूस के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायर्वट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें 

मुहर्रम से पहले झरिया में तनाव, प्रशासन जुटा स्थिति संभालने में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here