Muharram:
हजारीबाग। हजारीबाग से एक दुखद घटना सामने आई है। मुहर्रम के जुलूस के दौरान आग लगने से 15 लोग झुलस गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। यह हादसा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, जब कुछ लोग परंपरा के अनुसार आग के साथ मातम मना रहे थे।
अचानक तेज हो गई आग की लपटेः
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक आग की लपटें तेज हो गईं और आसपास खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। कई लोगों के कपड़ों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मुश्किल से पाया गया आग पर काबूः
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को तुरंत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है, खासकर बच्चे ज्यादा जयादा तकलीफ मे हैं।
मामले की जांच के आदेशः
जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और आयोजकों से पूछताछ की जा रही है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे।
इसे भी पढ़ें
Ranchi Muharram: मोहर्रम को लेकर रांची में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, प्रशासन अलर्ट