MS Dhoni New Record:
चंडीगढ़, एजेंसियां। चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स 18 रन से हार गई। लेकिन, इस हाई-स्कोरिंग मैच में भी धोनी की विकेटकीपिंग की चमक बनी रही।
रांची के लाल और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर इतहास रच दिया। धोनी आईपीएल इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 43 वर्षीय धोनी ने मंगलवार को मुल्लापुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।
MS Dhoni New Record : क्लासिक स्टाइल में हासिल की उपलब्धिः
यह ऐतिहासिक पल तब आया जब नेहाल वढेरा का शार्प एज रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर धोनी ने लपक लिया। यह कैच धोनी की क्लासिक स्टाइल में था और एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें आईपीएल का सबसे प्रभावशाली और भरोसेमंद विकेटकीपर माना जाता है। उनके पीछे दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 137 कैच लपके हैं।
MS Dhoni New Record: आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपरः
महेंद्र सिंह धोनी: 150 कैच
दिनेश कार्तिक: 137 कैच
वृद्धिमान साहा: 87 कैच
ऋषभ पंत: 76 कैच
क्विंटन डिकॉक: 66 कैच
MS Dhoni New Record: फिनिशर धोनी नहीं जिता सके मैचः
वहीं मैच की बात करें तो सबसे पहले, एमएस धोनी का बल्लेबाजी क्रम एक समस्या थी। फिर जब वह क्रम में थोड़ा ऊपर आए, तो स्ट्राइक-रेट एक बड़ा मुद्दा बन गया। मंगलवार को, जब धोनी ने इन समस्याओं को पार किया, तो दुर्भाग्य से वह अपनी टीम को फिनिश लाइन से आगे ले जाने में विफल रहे।
धोनी ने CSK बनाम PBKS मुकाबले में 12 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। यश ठाकुर की गेंद पर चहल को कैच दे बैठे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस हार के बाद अंक तालिका में 9वें नंबर पर पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें
MS Dhoni: धौनी ने लांच किया अपना ऐप, कहा-इससे फैंस के करीब रहूंगा, सन्यास अभी नहीं