MS Dhoni:
रांची। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने ‘कैप्टन कूल‘ को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है। अगर उन्हें इस शब्द के ट्रेडमार्क राइट्स मिल जाते हैं तो कैप्टन कूल शब्द का प्रयोग कोई व्यक्ति या संस्था नहीं कर सकेगी। धोनी ने 5 जून को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किया। वे कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए ‘कैप्टन कूल’ का उपयोग करने के लिए विशेष अधिकार चाहते हैं।
धोनी के वकीलों ने कहा-‘कैप्टन कूल’ नाम धोनी से पिछले कई सालों से जुड़ा हुआ है। इसे जनता, मीडिया और प्रशंसकों ने बड़े पैमाने पर अपनाया है।
MS Dhoni:धोनी को फैंस ने दिया कैप्टन कूल का टैग:
धोनी को कैप्टन कूल का टैग उनके फैंस और मीडिया ने दिया था। वे अपनी कप्तानी के दौरान मैदान पर काफी शांत नजर आते थे। मैच की परिस्थिति चाहे जितनी कठिन हो, धोनी ठंडे दिमाग से ही फैसले लेते थे। यही कारण था कि उन्हेंे कैप्टठन कूल के नाम से जाना जाने लगा।
इसे भी पढ़ें
MS Dhoni : एमएस धोनी ने रचा इतिहास, बने विकेट के पीछे 200 शिकार करने वाले पहले क्रिकेटर