Dhanush:
मुंबई, एजेंसियां। “सन ऑफ सरदार 2” की सफलता के बाद Mrunal Thakur एक बार फिर सुर्खियों में हैं— इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष को डेट कर रही हैं। दोनों को हाल ही में एक पार्टी में एक साथ देखा गया था, जहां धनुष ने मृणाल का हाथ थाम रखा था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मृणाल बोलीं – ‘मुझे नजर लग जाती है’
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में Mrunal Thakur ने अपने करियर और निजी जीवन को लेकर बात की। उन्होंने कहा: “मैं उन चीजों के बारे में तब बात करूंगी जब मैं उन्हें वास्तव में कर लूंगी, क्योंकि मैं नजर वाली बात पर यकीन करती हूं। बहुत नजर लगती है।”

मृणाल ने यह भी बताया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ और भविष्य की योजनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि उनके प्लान्स पर कोई असर पड़े।
पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद हैः
Mrunal Thakur ने कहा कि वे अपनी निजी जिंदगी पर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करतीं।
उनका मानना है कि “कभी-कभी हम वो बातें कह देते हैं जो हम करना चाहते हैं, और हम खुद ही उसे बदकिस्मत बना देते हैं।”
धनुष के साथ रिश्ते की अफवाहें
इन चर्चाओं को और हवा तब मिली जब धनुष “सन ऑफ सरदार 2” की स्क्रीनिंग में शामिल हुए, जहां मृणाल लीड रोल में हैं। दोनों को वहां भी साथ बातचीत करते हुए देखा गया।
बता दें, धनुष पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादीशुदा थे, लेकिन ये जोड़ी 2024 में अलग हो गई थी।
इसे भी पढ़ें
Viral Video: धनुष और मृणाल ठाकुर की नजदीकियों पर फिर चर्चाएं तेज़, वायरल हुआ वीडियो