MPSOS 2025:
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने वर्ष 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की ओपन स्कूल परीक्षाओं के साथ-साथ “रुक जाना नहीं” और “आ लौट चले” योजनाओं के तहत होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जून सत्र के लिए ये परीक्षाएं 2 जून 2025 से शुरू होंगी। छात्र परीक्षा कार्यक्रम एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
MPSOS 2025: शेड्यूल के अनुसार
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की ओपन स्कूल परीक्षा 2 जून से 14 जून 2025 तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं “रुक जाना नहीं” और “आ लौट चले” योजनाओं के अंतर्गत 10वीं की परीक्षा 2 से 12 जून और 12वीं की परीक्षा 2 से 17 जून तक संपन्न होगी।
MPSOS 2025: परीक्षा की समय
परीक्षा समय की बात करें तो, हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी, जबकि हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और समय का विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें
बिहार में बेटियों को मिलेगा 50 हजार का प्रोत्साहन, शिक्षा विभाग ने कर ली तैयारी