भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को “आकांक्षी युवा” के रूप में पंजीकृत करने का निर्णय लिया है। इस फैसले पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोप लगाया है कि सरकार बेरोजगारों का मजाक बना रही है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे लेकर तंज कसते हुए कहा, “ना रहेगा बांस, ना रहेगी बांसुरी,” यह कहकर सरकार पर निशाना साधा कि बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने के बजाय, सरकार ने नाम बदलने की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विचार प्रधानमंत्री मोदी को पसंद आ सकता है और पूरे देश में लागू हो सकता है।
उमंग सिंघार ने जताई आपत्ति
विपक्षी नेता उमंग सिंघार ने भी इस पर अपनी आपत्ति जताई, कहा कि यह नाम परिवर्तन बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि नौकरियों के लिए लंबे समय से भर्ती नहीं की गई है।
मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा
सरकार के समर्थन में मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि “आकांक्षी युवा” शब्द का उद्देश्य युवाओं को नौकरी की आकांक्षा रखने और सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करना है। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भी इसे रोजगार सृजन की दिशा में एक कदम बताया।
इसे भी पढ़ें
बोले बाबूलाल- राज्य में युवाओं-बेरोजगारों का हक छीना है झरखंड सरकार ने