विभाग नये सिरे से रिक्त पदों को भरने की तैयारी में, सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ रहा आड़े
रांची। झारखंड में हाईस्कूल शिक्षकों के आठ हजार से ज्यादा पद खाली रह गये हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के तहत 17 हजार से ज्यादा पदों के लिए बहाली कर रहा था।
पर अब भी लगभग आठ हजार पद रिक्त रह गए हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। JSSC ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2016 में ही विज्ञापन जारी किया था।
नियुक्ति प्रक्रिया अभी भी जारी है। बताते चलें कि आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुशंसा पर कुल 17,784 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे।
आयोग द्वारा अभी तक इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 9,916 पदों पर ही नियुक्ति की जा सकी है। इनमें 8171 शिक्षकों की नियुक्ति उत्क्रमित हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित के पद पर की गई है।
रिक्त रह गए ज्यादातर पद प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित थे। वहीं, सीधी नियुक्ति के पद भी बड़ी संख्या में रिक्त रह गए हैं।
अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रिक्त रह गये पदों का आकलन कर उनपर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
फिलहाल इसकी समीक्षा की जा रही है। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि इन सारे पदों को इसी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही भरा जाना है।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 115 करोड़ रू० की लागत की कई योजनाओं का लोकार्पण