अबू धाबी, एजेंसियां : जनता के लिए खुलने के एक महीने के भीतर साढ़े तीन लाख से अधिक भक्तों ने अबू धाबी में बने पहले पत्थर निर्मित हिंदू मंदिर में दर्शन किए।
मंदिर अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई। इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को किया था।
पीएम मोदी ने इस मंदिर के निर्माण को लेकर यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद भी दिया था।
यह अबू धाबी में अपनी तरह का पहला हिंदू मंदिर है। यह मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी है। अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है।
इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर में स्वंयसेवक उमेश राजा के अनुसार, 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर के टुकड़ों को राजस्थान में तराशा गया और 700 कंटेनर में अबू धाबी लाया गया।
इसे भी पढ़ें
सपा और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण हो : अमित शाह