रांची। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर झारखंड की सभी जिला अदालतों और हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने लोक अदालत का उद्घाटन किया।
इस दौरान आपराधिक सुलहनीय मामले, चेक बाउंस के मामले, बिजली चोरी के मामले, उत्पाद, वन, मापतौल के मामले, वैवाहिक प्रकृति के मामले और विभिन्न दीवानी मामलों का निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 15 लाख 45 हजार 112 प्री-लिटीगेशन और 1 लाख 25 हजार 34 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया और कुल 17 अरब 36 करोड़ 01 लाख 90,237 रूपये के मामलों का निपटारा किया गया।
झारखंड में 2 बेंचों का गठन किया गया था. इसमें कुल 45 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें प्री-लिटीगेशन के 10 मामले और 35 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया।
इसे भी पढ़ें