Monsoon in Rajasthan:
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
कहां-कहां बरसेंगे आफत के बादल?
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी:
चूरू, टोंक और बूंदी
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा
येलो अलर्ट वाले जिले:
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर
नदियां उफान पर, खतरे का निशान पार
चंबल नदी (धौलपुर) और पार्वती नदी (कोटा) का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है।जलभराव की स्थिति के कारण कई सड़कें बंद हैं और निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा राहत दल तैनात
सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में तैनात की हैं।प्रशासन द्वारा बचाव अभियान और सतर्कता उपाय तेज़ कर दिए गए हैं।
सबसे ज़्यादा बारिश
शाहपुरा (जयपुर) में सबसे अधिक 156 मिमी बारिश दर्ज की गई है।मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त के बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन 3 से 6 अगस्त तक फिर से कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। आम लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें
Monsoon havoc: राजस्थान में सड़कें डूबीं, हिमाचल में 11 जगह बादल फटे, 5 लोगों की मौत, 16 लापता