रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा। सात दिनों का यह सत्र 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र चलाने के लिए राज्यपाल की तरफ से मंजूरी मिल गई है।
इसके बाद मंत्रिमंडल परिषद से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस सत्र में सरकार की तरफ से कई विधेयक पारित होने की संभावना है।

वहीं आने वाले चुनाव को लेकर सत्र के काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, यदि विधानसभा चुनाव समय से पहले हुए तो इस कार्यकाल का यह आखिरी सत्र भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें