भागलपुर, एजेंसियां। खो खो वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने वाली मोनिका साह का भागलपुर में दिल छूने वाला स्वागत हुआ।
नवगछिया की रहने वाली मोनिका ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके इस इतिहासिक जीत से पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।
मोनिका का संदेश: “माता-पिता का आशीर्वाद और मेहनत ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया”
मोनिका ने अपने संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि उनका यह सपना केवल उनके माता-पिता के समर्थन और उनकी मेहनत की वजह से साकार हुआ। मोनिका की इस जीत से बिहार में खो-खो खेल के प्रति नई उम्मीदें जागी हैं, और यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।
इसे भी पढ़ें