Sandeep Reddy Vanga:
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई निर्देशक मोहित सूरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही इसके गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
मोहित सूरी ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का किया समर्थन
प्रमोशन के दौरान मोहित सूरी ने फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने वांगा की फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि वे खुद उनके फैन हैं और उन्हें उनकी फिल्म ‘एनिमल’ बेहद पसंद आई थी। मोहित ने बताया कि उन्होंने ‘एनिमल’ देखने के बाद संदीप को मैसेज भी किया था कि वे उनके प्रशंसक हैं।
मोहित ने कहा
फिल्मों को लेकर होने वाले विवादों पर मोहित ने कहा कि ये विवाद ज्यादातर फैंस के बीच से पैदा होते हैं, जबकि फिल्मों की कहानियां अक्सर समाज की सच्चाई को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा, “अगर यही कहानी किसी गैंगस्टर के साथ दिखाई जाती तो लोग उतना विरोध नहीं करते। महेश भट्ट ने ‘सड़क’ बनाई थी, राम गोपाल वर्मा ने भी ऐसी फिल्में बनाई हैं। हम उसी स्कूल से आते हैं। हर किसी को अपनी फिल्म बनाने का हक है और दर्शकों को उसे पसंद या नापसंद करने का हक है।”
इसके अलावा मोहित ने ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ के बीच अंतर की बात भी कही। उन्होंने माना कि दोनों फिल्मों में इमोशनल टोन में फर्क है और दूसरा वर्जन ज्यादा भावुक है।
इसे भी पढ़ें