Modi welcomed Brasilia: ब्रासीलिया में मोदी का स्वागत शिव तांडव स्त्रोत और क्लासिकल डांस से [Modi welcomed in Brasilia with Shiv Tandava Stotra and classical dance]

0
11

Modi welcomed Brasilia:

राष्ट्रपति सिल्वा से ट्रेड और डिफेंस पर बात करेंगे; कल नामीबिया पहुंचेंगे

ब्रासीलिया, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे हैं। यहां उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया।
PM मोदी मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

Modi welcomed Brasilia:5 देशों की यात्रा पर हैं मोदीः

भारतीय PM 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे।

Modi welcomed Brasilia: PM मोदी जलवायु सम्मेलन में शामिल हुएः

PM मोदी ने इससे पहले सोमवार को ब्रिक्स सम्मेलन में पर्यावरण, जलवायु सम्मेलन (COP-30) और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों और धरती का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है।

मोदी ने कहा- कोरोना महामारी ने दिखा दिया कि बीमारी किसी पासपोर्ट या वीजा की मोहताज नहीं होती और इसका समाधान भी सबको मिलकर ही निकालना होता है। इसलिए, हमें अपने ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर कोशिश करनी होगी।

इसे भी पढ़ें

57 साल बाद पीएम मोदी ब्राजील के राजकीय दौरे पर, ब्रिक्स में वैश्विक संस्थाओं में सुधार की जोरदार मांग


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here