उत्तर बिहार को दी 12000 करोड़ की सौगात
पटना। प्रधानमंत्री बुधवार को लालू यादव के गढ़ मे थे। बिहार के बेतिया में आयोजित रैली में पीएम ने जंगलराज और परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा।
पीएम मोदी पिछले पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आए। हवाई अड्डा मैदान परिसर में बने सभास्थल में पीएम मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।
उत्तर बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मौके पर पीएम ने कहा कि पिछली बार चुनाव में एक कसक बाकी रह गयी थी, 40 में 39 सीटें एनडीए ने जीती थीं।
इस बार जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में 40 की 40 सीटें एनडीए जीतेगी। जदयू के मंत्री ने कहा कि आपने जैसा कहा है वैसा ही होगा और अबकी बार 400 पार होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने माता सीता और लव कुश की धरती को प्रणाम किया। कहा कि ये वहीं धरती है, जिसने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बनाया।
ये भारत की आजादी की नयी चेतना की धरती है। पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना उतना ही जरूरी है।
डबल इंजन की सरकार में विकास के पंख लगेंगे। युवाओं के पलायन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र किया।
परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि अपने परिवार की केवल फिक्र करके बिहार के युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया।
पीएम ने कहा कि केवल एक ही परिवार यहां फलता-फूलता गया। नौकरी के बदले जमीन मामले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा दोषी है। इन्होंने उनका भाग्य छीन लिया। ये एनडीए सरकार है।
ये जंगलराज से बचाकर बिहार को इतना आगे लायी है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का प्रयास है कि युवाओं को यहीं नौकरी एवं रोजगार मिले।
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ये गठबंधन अभी भी लालटेन के लौ के भरोसे जी रही है।
जबतक बिहार में लालटेन रहा तबतक एक ही परिवार की समृद्धि रही। मोदी सच्चाई बताता है तो ये मोदी को गाली देते हैं।
पीएम ने कहा कि इनका मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है। क्या इनके परिवार को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहि।
अगर ये भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो ये वही पूछते जो मोदी से पूछ रहे हैं। परिवारवाद के विरोधी जेपी, लोहिया आदि नेताओं की विचारधारा का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग कहीं रहें, छठ पर घर लौटते हैं। पर काफी छोटे में मोदी ने घर छोड़ दिया।
मेरा कौन सा घर है, जहां मैं लौटूं। पूरा भारत मेरा घर है और सारे लोग मेरे लिए घरवासी। इसलिए पूरा भारत कह रहा मैं हूं मोदी का परिवार। हम बानी मोदी का परिवार।
इसे भी पढ़ें
बंगाल सरकार को सुप्रीम झटका, शाहजहां आया सीबीआइ के कब्जे में