मुट्ठीभर लोग हुड़दंग करते हैं, सदन पर कब्जा करना चाहते हैं
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। पांच मिनट बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से कहा- ‘शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे। यही आशा करता हूं। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।’
कुछ लोग संसद में चर्चा नहीं होने देतेः
मोदी ने कहा, ‘पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें। लेकिन 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं।
न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं। वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते। जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है।’
गौतम अडाणी का मामला उछालने के मूड में विपक्षः
इस बार मानसून सत्र में अडाणी, मणिपुर हिंसा और ट्रेन दुर्घटनाओं पर हंगामे के आसार हैं। अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर JPC की मांग रखी है।
इसे भी पढ़ें
संसद का शीतकालीन सत्र आज से, 16 विधेयक लाने की तैयारी में सरकार