PM Modi:
बीजिंग, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन दौरे के आज आखिरी SCO की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताया।
उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए इसे आतंकवाद का सबसे बुरा रूप बताया। मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद को पिछले चार दशकों से झेल रहा है।
पीएम ने सवाल उठाया कि कुछ देशों का आतंकवाद को खुला समर्थन कैसे स्वीकार किया जा रहा है।
पुतिन और जिनपिंग से मुलाकात कीः
इससे पहले मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की। तीनों नेता एक दूसरे के हाथ पकड़े नजर आए। इस दौरान मोदी ने पुतिन को गले भी लगाया। SCO की बैठक मोदी, पुतिन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।
पुतिन ने यूक्रेन मुद्दे पर भारत की तारीफ कीः
वहीं, बैठक में पुतिन ने यूक्रेन मुद्दे पर भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं यूक्रेन में संकट को हल करने के लिए भारत के प्रयासों की सराहना करता हूं।”
इसे भी पढ़ें