बाइडेन, मैक्रों, मेलोनी से मिले
रियो डि जेनेरियो, एजेंसियां। G20 समिट के पहले दिन PM मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित कई वर्ल्ड लीडर्स से मिले। सभी G20 मेंबर्स ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की।
मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, पुर्तगाल के PM लुइस मोंटेनेग्रो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो और नॉर्वे के PM जोनास गेर स्टोर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।
कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये पीएम मोदी नेः
समिट के दौरान PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिले और उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई।
PM मोदी ने G20 समिट के पहले दो सेशन- ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ और ‘सरकारों के कामकाज में सुधार’ पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
भारत के साथ मुक्त व्यापार पर बातचीत शुरू करेगा ब्रिटेनः
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि अगले साल भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर फिर से बातचीत शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
G20 समिट में मोदी-बाइडेन की मुलाकात, PM बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है