हरियाणा ने दो टूक कहा- देशविरोधी पॉलिटिक्स नहीं चलेगी
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में संबोधन दिया। मोदी ने कहा, ‘हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है ।
जनता के सामने कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। उनका डिब्बा गोल हो गया है। वे सरकार से बाहर होते हैं तो उनकी हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है, इसलिए वह समाज में जाति का जहर फैला रहे हैं। अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं।’
इसे भी पढ़ें
हरियाणा नतीजों पर कांग्रेस का आरोप- चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रही