मैंने गणेश पूजा की तो कांग्रेस बेचैन हो गई
मुंबई, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अंदर देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। वे विदेश से बैठकर एजेंडे चलाते हैं। इन्हें अब गणपति बप्पा से भी चिढ़ होने लगी है।
मैंने गणेश पूजा की तो कांग्रेस बेचैन हो गई। मोदी ने यह बातें महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली को संबोधित की। वे यहां PM विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
PM बोले- कांग्रेस ने SC/ST को दबाकर रखा
पुरानी सरकारों में कामगारों के हुनर को सम्मान नहीं मिलता था। कांग्रेस और उनके दोस्तों ने SC/ST को दबाकर रखा। उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
हमारी सरकार ने स्किल मंत्रालय बनाया। PM विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। एक साल में इस योजना के तहत 8 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है।
इसे भी पढ़ें
मोदी बोले- तीन खानदानों ने कश्मीर को बढ़ने नहीं दिया, सियासी दुकान चलाने के लिए नफरत बेचा



