नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक नया चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है। यह नया पोर्टल केंद्र सरकार के संचार साथी पोर्टल के रूप में काम करेगा।
इस पोर्टल से फर्जी कॉल और मैसेज करके लोगों के ठगी करने वालों पर कार्रवाई की जा सकेगी। चक्षु का हिंदी मतलब आंख होता है।
इस पोर्टल को यूनियन मिनिस्टर ऑफ कम्यूनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है।
इसके अलावा डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्यूनिकेशन यानी DoT का डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से साइबर क्राइम और बैंकिंग फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी।
बता दें कि चक्षु एक अतिरिक्त सिटिजन सेंट्रिक सुविधा है, जो कि पहले से संचार साथी पोर्ट पर उपलब्ध है।
इस सुविधा में यूजर्स को फ्रॉड कॉल, मैसेज और वॉट्सऐप चैट की शिकायत करने का ऑप्शन मिलेगा।
साथ ही बैंक अकाउंट अपडेट, केवाईसी अपडेट, पेटीएम वॉलेट, नया सिम, गैस कनेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन, समेत सभी तरह के फ्रॉड की रिपोर्ट किया जा सकेगा।
इसके अलावा लोग साइबर और वित्तीय फ्रॉड की शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और केंद्रीय वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर की जा सकेगी।
बताते चलें कि संचार साथी पोर्टल को मई 2023 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च से अब तक यूजर्स की शिकायत के बाद करीब 10 मिलियन मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट किया जा चुका है।
इस सुविधा में यूजर्स खो जाने वाले या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।
अब तक करीब 1.4 मिलियन मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख हैंडसेट को ट्रैक करके राज्य सरकार को जानकारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें
योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी ने सहयोगी दलों को किया खुश