लखनऊ, एजेंसियां : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब तक के रुझान इस बात को बहुत स्पष्टता के साथ प्रदर्शित करते हैं कि पूरे देश में आमजन का मत मोदी सरकार के लिए प्रचंड रूप से सामने आ रहा है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यहां जारी एक बयान में दावा किया कि लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की आठ सीट सहित देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि अब तक के रुझान इस बात को बहुत स्पष्टता के साथ प्रदर्शित करते हैं कि पूरे देश में आम जन का मत मोदी सरकार के लिए प्रचंड रूप से सामने आ रहा है।
इसे भी पढ़ें
वेसुवियस ग्रुप की भारत में निवेश बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने की योजना