कलबुर्गी (कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दशकों पहले स्थापित किए गए राज्य के स्वामित्व वाले कारखानों को अंबानी और अडाणी को बेचने का आरोप लगाया।
उन्होंने मोदी को लूटा गया धन गांधी परिवार से वापस लेने की चुनौती देते हुए कहा कि उस परिवार से कोई भी सदस्य 1989 के बाद से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें दोष नहीं देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
आवश्यक सेवाओं से जुड़े एक भी इच्छुक मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान से वंचित न रहें