पार्टी छोड़ने पर फैसला लेंगे 20 MLA
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अभी करीब दो महीने बाकी हैं। आम आदमी पार्टी दो बार में 31 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुकी है। बड़ी बात ये है कि कैंडिडेट की लिस्ट में 24 मौजूदा विधायकों के नाम नहीं है।
ये विधायक टिकट कटने से नाराज हैं और पार्टी के फैसले के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आज, बुधवार को 20 MLA विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के घर मीटिंग करेंगे।
सूत्र बताते हैं कि तीसरी लिस्ट में भी कुछ विधायकों का टिकट कटना तय है। उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में कुछ विधायक तो खुलकर विरोध कर रहे हैं और कुछ ने पार्टी के भीतर ही बगावत कर दी है।
रहमान ने इस्तीफा दियाः
सीलमपुर से विधायक रहे अब्दुल रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सीलमपुर से पार्टी ने कांग्रेस से आए चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है। जुबैर अहमद कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे हैं। उन्होंने 29 अक्टूबर को पार्टी जॉइन की थी।
इसे भी पढ़ें