नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्हें आगामी 8 अक्टूबर को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स हैंडल पर इसका ऐलान किया है।
अभिनेता मिथुन ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिसमें से 70 हिच और 180 फ्लॉप साबित हुई हैं। मिथुन ने बैक टू बैक 33 फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। बावजूद इसके मिथुन सुपरस्टार हैं।
मिथुन राजनेता भी हैं। वे बीजेपी से जुड़े है। पहले कभी टीएमसी से भी नाता रहा। शुरुआती जीवन में वे नक्सल गतिविधियों से भी जुड़े रहे। मिथुन का नाम ‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है।
पहली फिल्म मृगया में मिला नेशनल अवार्डः
मिथुन ने साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से सिनेमा में कदम रखा था। पहली ही फिल्म से मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था।
इसके बाद बीते 48 साल से मिथुन सिनेमा में सक्रिय है, कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। मिथुन आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। पिछली बार उन्हें बंगाली फिल्म काबुलीवाला (2023) में देखा गया था।
इसे भी पढ़ें
सीने में दर्द की शिकायत के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया