Mithun Chakraborty:
मुंबई, एजेंसियां। भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
मामला क्या है?
आरोप है कि कुणाल घोष ने मिथुन को चिटफंड घोटाले से जोड़ने और भाजपा में शामिल होने के पीछे स्वार्थ का आरोप लगाया। मिथुन ने यह भी दावा किया कि घोष ने उनके बेटे को लेकर गलत अफवाहें फैलाईं। इसके खिलाफ मिथुन ने 50,000 रुपये की कोर्ट फीस जमा की और अदालत से आग्रह किया है कि घोष को मानहानिकारक बयान देने से रोका जाए। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है।
कुणाल घोष की प्रतिक्रिया:
घोष ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने भी मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने मिथुन पर दल-बदलू नेता होने का आरोप लगाया और कहा कि वे बार-बार पार्टियां बदलते रहे हैं—नक्सली आंदोलन से शुरुआत, फिर वाम दल, शिवसेना, तृणमूल और अब भाजपा।
कुणाल घोष का सीधा आरोप:
घोष ने कहा कि उन्होंने मिथुन को चिटफंड से जोड़ा क्योंकि उनके पास इसके दस्तावेज मौजूद हैं। उनका कहना है कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए। घोष ने चुनौती देते हुए कहा—“मिथुन चक्रवर्ती, अब मुलाकात कोर्ट में होगी। मेरा नाम याद रखिएगा—कुणाल घोष।
इसे भी पढ़ें