29 फिल्में रेस में थीं; अब तक 3 नॉमिनेट
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाह्नु बरुआ ने सोमवार को यह घोषणा की।
उन्होंने बताया, ‘फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 29 फिल्में रेस में थीं।’ इनमें विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैम्पियन’ प्रमुख थीं।
13 सदस्यों की ज्यूरी ने ‘लापता लेडीज’ को चुना
लापता लेडिज को 13 सदस्यों के ज्यूरी ने चुना है। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन 17 जनवरी 2025 को अनाउंस किए जाएंगे। 2 मार्च 2025 को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी।
इसे भी पढ़ें