Bareilly violence:
बरेली, एजेंसियां। बरेली में शुक्रवार को भड़की हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि खुराफातियों ने नाबालिगों को आगे कर पुलिस पर पथराव कराया और अपने मंसूबों को अंजाम दिया। घटना के दौरान पुलिस पर जमकर पत्थर फेंके गए, जिनमें एसपी सिटी को भी निशाना बनाया गया।
स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। जानकारी के मुताबिक, मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जुटी भीड़ इस्लामिया कॉलेज मैदान की ओर बढ़ रही थी। प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद, मौलाना के सुबह जारी वीडियो के बाद भीड़ ने मार्च शुरू कर दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने नारेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
मुख्य घटनाएं:
नाबालिगों को आगे कर ‘लब्बैक’ और ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाए गए। 22 पुलिसकर्मी घायल, 30 लोग हिरासत में। खलील स्कूल तिराहा, नावल्टी चौराहा, श्यामगंज, बिहारीपुर समेत कई जगहों पर बवाल। दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़, कई जगह शीशे टूटे और बाइकें क्षतिग्रस्त। डॉ. जीके सक्सेना क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ की गई। शाम 5 बजे तक पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर ली।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने मजबूरन लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा और उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रभावित इलाके:
बिहारीपुर, कुतुबखाना, श्यामगंज, इस्लामिया मार्केट, कोहाड़ापौर, आलमगिरीगंज, बांसभांडी और पुराना बस अड्डा। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि शहर में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें
Bareilly violence: प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया, मौलाना तौकीर रजा पुलिस निगरानी में