छत्तीसगढ़ के कारोबारी के बेटे समेत 4 हिरासत में
राजनांदगांव, एजेंसियां। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को ‘X’ पर बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छापेमारी की है।
पुलिस ने मोबाइल और कम्प्यूटर कारोबारी के बेटे समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
स्पेशल सेल कर रही है पूछताछः
मुंबई पुलिस की स्पेशल 5 सदस्यीय टीम कारोबारी के 17 साल के बेटे से पूछताछ कर रही है। टीम कारोबारी के घर सोमवार रात तक डटी रही।
फिर वहां से उसे राजनांदगांव के विश्राम गृह लेकर आई है। आरोपी ने दूसरे की मेल आईडी हैक कर धमकी दी थी। पहले भी ये ट्रेन को उड़ाने की धमकी दे चुका है। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।
इसे भी पढ़ें
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी