Minister Yogendra Sao:
हजारीबाग। झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव फिर से विवादों में हैं। हजारीबाग जिले में केरेडारी के जोरदगा में ट्रांसपोर्टिंग को लेकर योगेंद्र साव और हाइवा मालिकों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। योगेंद्र साव के बॉडीगार्ड ने ट्रांसपोर्टरों पर पिस्तौल भी तान दी। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए। हाइवा मालिकों ने योगेंद्र साव पर प्रति टन दस रुपये लेवी मांगने का आरोप लगाया है। वहीं, योगेंद्र साव ने हाइवा से सरकारी भवन को नुकसान पहुंचाने और लूटपाट का आरोप लगाया है।
Minister Yogendra Sao: योगेंद्र साव के बॉडीगार्ड ने हाइवा मालिकों पर पिस्तौल तान दीः
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के केरेडारी स्थित जोरदगा में बीती रात पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, उनके समर्थक और हाइवा मालिकों के बीच ट्रांसपोर्टिंग को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में झड़प हो गई। दोनों तरफ से पत्थर भी फेंके गए। आरोप है कि योगेंद्र साव के बॉडीगार्ड ने हाइवा मालिकों पर पिस्तौल तान दी ली। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज केरेडारी सीएचसी में चल रहा है।
Minister Yogendra Sao: प्रति टन 10 रुपए लेवी की मांगः
हाइवा मालिकों का कहना है कि योगेंद्र साव ने उनसे प्रति टन दस रुपये की लेवी मांगी थी। जब उन्होंने लेवी देने से मना कर दिया, तो सोमवार सुबह से ट्रांसपोर्टिंग रोक दी गई। हाइवा ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की गई। घटना की जानकारी मिलने पर हाइवा मालिक ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर पहुंचे। वहां योगेंद्र साव के बॉडीगार्ड और समर्थक उनसे भिड़ गए। हाइवा मालिकों ने योगेंद्र साव, दिलीप साव, उनके दो बॉडीगार्ड और 20-25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Minister Yogendra Sao: हाइवा से सरकारी भवन को नुकसान पहुंचाने का आरोपः
दूसरी ओर, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने पगार ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सरोज साव, कंचन यादव, लक्ष्मण साव, गुरूदयाल साव, अरबिंद साव, अरूण साव और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। योगेंद्र साव का आरोप है कि हाइवा से निर्माणाधीन सरकारी भवन को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भवन में उनका 50 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था, उसे लूट लिया गया है। साथ ही उनके बॉडीगार्ड के साथ धक्का-मुक्की की गई। उनका कहना है कि सोमवार की सुबह अज्ञात हाइवा के धक्के से जोरदाग में बन रहे सरकारी भवन को नुकसान हुआ था। फिलहाल दोनों ने पक्षों ने मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बोले -जमीन घोटाला नहीं किया, शशिभूषण से कोई संबंध नहीं