Hafizul Hasan:
रांची। झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रांची स्थित पारस एचईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवीर की सुबह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है। फिलहाल मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।
कई मंत्री हाल जानने पहुंचे अस्पतालः
मंत्री हफीजुल अंसारी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक अस्पताल पहुंचने लगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सबसे पहले अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली। इसके अलावा कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, परिवहन मंत्री तथा कई विधायक भी अस्पताल पहुंचे। सभी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
जांच जारी, चिंता की बात नहीः
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मंत्री हफीजुल अंसारी की गहन जांच की जा रही है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। मेडिकल टीम का कहना है कि चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है। हालांकि उनका हाल लेकर निकली मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि अब हालत में सुधार है। वे बात करने की स्थिति में हैं।
इसे भी पढ़ें
PhD degree: मंत्री हफीजुल हसन की पीएचडी डिग्री विवादों में, CBI करेगी जांच