Minister Deepika Pandey:
महागामा। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शनिवार को महागामा पीएचईडी कार्यालय में जल संकट के खिलाफ धरने पर बैठ गईं। महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
लोगों की शिकायत लेकर पहुंची थी मंत्रीः
मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। धरने की खबर मिलते ही जिले और प्रखंड स्तर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, नगर पंचायत के ईओ आशीष कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ कंचन टुडू, पीएचईडी के इंजीनियर प्रेम उरांव, कृष्णा पाठक और राहुल कुमार सहित कई अधिकारी पहुंचे।
अधिकारियों की लापरवाही से मंत्री नाराजः
बताया गया कि जलापूर्ति बंद होने की वजह मोटर के जलने से हुई थी। मंत्री ने पहले ही मोटर की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया था, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के खिलाफ मंत्री ने धरना देकर नाराजगी जताई।
इसे भी पढ़ें
संत जेवियर्स कॉलेज में महिला नेतृत्व पर संगोष्ठी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह हुई शामिल