रांची। मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर की राह में सरना पूजा स्थल की जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि सरना पूजा स्थल से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि सरना स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
राजधानी रांची में मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर की राह में सरना स्थल का विवाद तूल पकड़ रहा रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध के बीच राज्य सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने इसमें हस्तक्षेप किया।
मंत्री चमरा लिंडा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब अन्य धर्मों के पूजा स्थल के साथ छेड़छाड़ नहीं होती, तो आदिवासियों के धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देंगे।
सरना पूजा स्थलों का सम्मान सुनिश्चित हो : चमरा लिंडा
मंत्री ने कहा कि सड़क, फ्लाईओवर जैसे आधारभूत ढांचों के निर्माण में जिस प्रकार अन्य धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाता है, उसी प्रकार सरना पूजा स्थलों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने इसी संदर्भ में मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर में सिरमटोली चौक स्थित सरना पूजा स्थल के जमीन विवाद की जानकारी प्राप्त की।
इसे भी पढ़ें
मंत्री चमरा लिंडा बच्चों का जूता लेकर क्यों पहुंचे इस अफसर के पास ?