चतरा। झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता जब आज अपने गांव कारी के आबुकातु में वोट डालने पहुंचे, तो उन्हें ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा।
ग्रामीणों ने मंत्री को देखते ही गांव में काम नहीं होने की लंबी लिस्ट को थमा दी। ग्रामीणों ने मंत्री का विरोध करते हुए कहा कि वह सिर्फ वोट डालने और वोट मांगने ही गांव में पहुंचते हैं।
ग्रामीणों को ना आवास मिल रहा है और ना पानी। उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए तो मंत्री आगे आ जाते हैं पर लाभ देने के नाम पर पीछे हो जाते हैं।
इसी वजह से गांव का मंत्री होने के बावजूद विकास शून्य है। ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री पर क्षेत्र के बजाय खुद का विकास करने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें
चुनाव मैदान में उतरते ही बदला जयराम महतो का सुर, कहा-बाहरी से कोई विरोध नहीं