इंफाल, एजेंसियां: मणिपुर के जिरिबाम जिले में रविवार को उग्रवादियों ने घात लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, जिरिबाम के मोंगबंग गांव में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:40 बजे सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम इलाके के एक गांव में जा रही थी।
इस दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया।हमले में सीआरपीएफ 3 जवान और 4 मणिपुर पुलिस के जवान घायल हुए हैं। मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है।
नहीं थम रही मणिपुर में जातीय हिंसा
मणिपुर में एक साल से अधिक समय से हिंसा का दौर जारी है। पिछले साल मई से राज्य में बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक आदिवासी समुदायों के बीच जातीय हिंसा जारी है। जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं और 67,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
बीते कुछ हफ्तों में जिरिबाम में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां आदिवासियों और मैतेई के बीच संघर्ष बढ़ गया है और एक-दूसरे को निशान बना रहे हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में जिले में एक प्रमुख कुकी आदिवासी नेता सेजाथांग खांगसाई के घर को जला दिया गया था। इससे पहले एक मैतेई व्यक्ति का शव मिला था।
इसे भी पढ़ें
मणिपुर के सीएम के सुरक्षा काफिले पर उग्रवादी हमले में 2 जवान घायल